कम प्रसव कराने पर 167 आशा वर्करों को थमाया नोटिस
मुरादाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। सरकारी अस्पतालों में कम प्रसव कराने पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 167 आशा वर्करों को नोटिस जारी किया है। मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि इनमें कई आशा वर्कर ऐसी हैं, जिन्होंने वर्ष में केवल एक महिला की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में कराई है। इन कर्मियों को मिलने वाली अन्य प्रोत्साहन राशियों पर भी रोक लगा दी गई है। आशा वर्करों को नोटिस जारी कर स्थिति में सुधार न होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव बढ़ाने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया गया है। कई स्वास्थ्य केंद्रों पर डिलीवरी प्वाइंट तैयार किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।