सघन टीबी खोज रोग अभियान में बलगम की जांच व उपचार : डॉ लक्ष्मी सिंह
जौनपुर, 19 सितम्बर (हि.स.)। एन.टी.ई.पी. कार्यक्रम के अंतर्गत् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में 9 से 20 सितम्बर तक कुल 10 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों (आशा, ए.एन.एम. तथा आंगनबाड़ी) द्वारा ज़िलें में टी.बी. सम्भावित टारगेटेड आबादी वाले क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण करते हुए टी.बी. मरीजों की स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ उनके बलगम की जांच तथा उपचार की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु सघन टी.बी. खोज रोग अभियान (एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान) चला रही हैं।
इस मामले में गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सघन टी.बी खोज रोग अभियान के अंतर्गत क्षेत्रों में 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, वजन कम होना, भूख न लगना तथा बलगम में खून आने की शिकायत वाले व्यक्तियों को टीम द्वारा चिह्नित करते हुए उनके बलगम की जांच नजदीकी माइक्रोस्कोपी केन्द्रों पर कराते हुए अतिशीघ्र उपचारित करके स्वस्थ्य कर रही हैं।
डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस अभियान द्वारा टी.बी के संक्रमण को कम करने में मदद मिलेगी। एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के अंतर्गत ज़िलें की कुल आबादी 54.5 लाख के सापेक्ष 20 प्रतिशत टी.बी. सम्भावित आबादी की जनसंख्या के मध्य जनपद में कुल 435 टीमों तथा उन टीमों के कुशल पर्यवेक्षण हेतु लगाये गये कुल 87 पर्यवेक्षकों के माध्यम से टी.बी मरीजों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान की व्यापक सफलता के लिये जनपद स्तर के ए.सी.एम.ओ. रैंक के सभी अधिकारियों सहित जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षकों-प्रभारी चिकित्साधिकारियों तथा एन.टी.ई.पी के सुपरवाईजर्स के माध्यम से गहन मॉनीटरिंग का कार्य किया जा रहा है। ए.सी.एफ अभियान के दौरान जनपद के टी.बी मरीजों के बलगम की जांच के लिये माइक्रोस्कोपी के अतिरिक्त डी.टी.सी. एवं स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज पर स्थापित सी.बी.नाट मशीनों का भी उपयोग किया जायेगा।
डॉ लक्ष्मी ने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद के 16 केन्द्रों पर टूनाट की मशीन भी जांच हेतु संचालित रहेगी। वर्ष 2024 में अब तक ज़िलें में कुल 7480 टी.बी. मरीजों की पुष्टि हुई है। एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के अंतर्गत क्लोज सेटिंग एरिया जैसे राजकीय वृद्धाश्रम, जिला कारागार, नवोदय विद्यालय, क्षेत्र में आने वाले मदरसों में टी.बी. स्क्रीनिंग का कार्य एन.टी.ई.पी. स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत् प्राइवेट सेक्टर के समस्त चिकित्सकों एवं केमिस्ट्स के बीच जाते हुए टी.बी. नोटिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। ए.सी.एफ. के 6 दिन के अभियान में कुल 6,97,645 व्यक्तियों के स्क्रीनिंग का कार्य करते हुए कुल 7.727 टी.बी. संभावित मरीजों जो बलगम का परीक्षण किया गया है। जिसमें अब तक कुल 75 टी.बी. के मरीज चिह्नित किये गये।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।