थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
लखीमपुर खीरी, 28 फरवरी (हि.स.)। थारू जनजाति में पाई जाने वाली बीमारी सिकल सेल एनीमिया को लेकर एक जांच एवं जागरूकता शिविर ग्राम बरबटा में चिकित्सा अधिकारी डॉ. कोमल साहा के नेतृत्व में लगाया गया,जिसमें उनके द्वारा बीमारी से बचने स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी परामर्श दिए गए। इस शिविर में खून की जांच की गई। वहीं दावों का वितरण भी किया गया। सिकल सेल एनीमिया को लेकर शासन द्वारा थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में अभियान चलाकर इस बीमारी की पहचान कर इलाज करने का अभियान भी चलाया जा रहा है। शिविर में लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, स्टाफ नर्स सीमा सिंह सहित अन्य चिकित्सा में भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन /सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।