अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत थे अम्बरीष कुमार शर्मा : मुख्य न्यायाधीश
- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में डिजिटल लीगल लाइब्रेरी, डिजिटल सेंटर और एक्यूप्रेशर उपचार केन्द्र का शुभारम्भ
प्रयागराज, 14 मार्च (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में स्व.अम्बरीष कुमार शर्मा एससीसी डिजिटल लीगल लाइब्रेरी, वरिष्ठ अधिवक्ता स्व.रविकान्त मेमोरियल डिजिटल सेंटर और स्व.लव श्रीवास्तव एक्यूप्रेशर उपचार केन्द्र का शुभारम्भ गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली, न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी, न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिरला, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता वी.पी श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने कहा कि अम्बरीष कुमार शर्मा कुशल विधिवेत्ता थे। उच्च न्यायालय के साथ ही पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के बीच लोकप्रिय थे। युवावस्था में उन्हें हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद का लगातार दो बार महासचिव पद पर निर्वाचित होने का गौरव हासिल हुआ। वह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150 वर्षों के इतिहास में अब तक के सबसे युवा महासचिव रहे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह किया। उन्होंने बताया कि स्व. रविकान्त इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रख्यात अधिवक्ता थे और 55 वर्षों के लम्बे कालखण्ड में संविधान विशेषज्ञ के रूप में उनकी ख्याति विधि जगत में सर्वविदित थी। भूमि अधिग्रहण एवं संवैधानिक विषयों से सम्बंधित विधि के विकास में उनका योगदान अतुलनीय है।
संचालन करते हुए महासचिव नितिन शर्मा ने बताया कि स्व.लव श्रीवास्तव सक्षम अधिवक्ता थे। वह वैधानिक मानकों का सख्ती से पालन करते थे। जिस कारण न्यायालय परिसर में उनका अलग ही सम्मानित स्थान था। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन परिसर में तीनों विभूतियों की स्मृति में अधिवक्ता हित में स्मारक के तौर पर उनके नाम से डिजिटल लीगल लाइब्रेरी डिजिटल सेंटर और एक्यूप्रेशर उपचार केन्द्र की स्थापना हो रही है।
कार्यक्रम में अमित कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्णलता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अमरेन्दु सिंह, आशीष कुमार मिश्रा, अंजना चतुर्वेदी, प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा सहेर, अनिरूद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव, अनिल प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशुतोष तिवारी, संयुक्त सचिव प्रेस पद के प्रत्याशी रामेश्वर दत्त पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश खरे और कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवार राजेश शुक्ला आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।