हज़रत सूफी मुनीर मियां का मनाया गया दो रोज़ा उर्स

हज़रत सूफी मुनीर मियां का मनाया गया दो रोज़ा उर्स
WhatsApp Channel Join Now
हज़रत सूफी मुनीर मियां का मनाया गया दो रोज़ा उर्स


बरेली, 2 फरवरी (हि.स.) । खानकाहे शाहजी रफीकुल उल औलिया में हज़रत सूफी मुनीर मियां का दो रोजा उर्स का आगाज़ बाद नमाज़ ए -फज्र क़ुरान ख्वानी के साथ हुआ। नमाज़े इशा जलसा मुनीर उल अस्फिया मनाया गया। जिसमें मुफ़्ती अतीक़ अहमद कादरी पीलीभीत व मस्जिद रफिक़ुल औलिया खतीब मौलाना सलीम नें खिताब किया। सय्यद वसी ने हम्द व नाते पाक पढ़ी। खानकाहे रफीक़ुल् आलिया के सज्जदानशीन मुहीब मियां क़दीरी ने उम्मते मुस्लिमा व मुल्क के लिये दुआये खैर की। क़ुल शरीफ मे फय्यूख अहमद, जुनैद अहमद नन्हे भाई नबी हसन, जाहिर अहमद,इरशाद अली,तारिक़ आमिर, सुहैल रिज़वान अयान आदि मौजूद रहे

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story