वर्षों से हो रहे मुरादाबाद से हवाई यात्रा का इंतजार खत्म होने में शेष बचे कुछ घंटे
- पीएम नरेंद्र मोदी आजमगढ़ से रविवार को मुरादाबाद एअरपोर्ट का वर्चुअली करेंगे उदघाटन
मुरादाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। पीतलनगरी मुरादाबाद से हवाई यात्रा का वर्षों से हो रहे इंतेजार में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। रविवार 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ से वर्चुअली मुरादाबाद के हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। सम्भवतः 11 मार्च से मुरादाबाद के लोग हवाई यात्रा का आनंद लेंगे।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के 5 नए हवाई अड्डों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें मुरादाबाद, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती व अलीगढ़ एयरपोर्ट शामिल हैं। मुरादाबाद से डीएचसी-6 सीरिज 400 विमान उड़ान भरेगा, जो 19 सीटर होगा। फ्लाई बिग ने आधिकारिक सूची जारी नहीं की है लेकिन 1048 रुपये प्रति सीट की चर्चा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत ने बताया कि किराया सूची आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई लेकिन यह तय है कि किफायती दामों पर लोग लखनऊ तक का सफर कर पाएंगे। विमान के ईंधन की व्यवस्था मुरादाबाद हवाई अड्डे पर की जाएगी, क्योंकि विमान छोटा होने के कारण लखनऊ से ईंधन नहीं ला पाएगा। कंपनी ने अनुबंध के लिए डीजीसीए से अपील की है। मुरादाबाद से लखनऊ के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट उड़ा करेगी। एयरलाइन की ओर से 19 सीटर का डी-हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट प्रयोग किया जाएगा। विमान में विंडो सीटें ही होंगी।
मुरादाबाद का हवाई अड्डा :
रनवे की लंबाई- 2112 मीटर
रनवे की चौड़ाई- 30 मीटर
लाइसेंस श्रेणी -2 बी वीएफआर
निर्माण में खर्च- 28.93 करोड़
विमान का प्रकार डीएचसी-6 (400)
सेवा प्रदाता कंपनी- फ्लाई बिग
स्वामित्व- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।