रायबरेली में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
रायबरेली में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, एक की मौत


रायबरेली, 29सितम्बर(हि. स.)। जिले में तीन दिन से लगातार हो बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश में मकान गिर रहे हैं, सड़के धंस गईं है और बिजली गिरने से एक की मौत भी हुई है। नदियां उफ़ान पर हैं और प्रशासन एसडीआरफ की मदद से किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर करने में जुटा हुआ है।

गौरतलब है कि शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश ने अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शहर में इस दौरान एक सड़क धंस गई और कई फिट का गढ्ढा बन गया। रोहनिया के गांव पूरे फकीर मजरे उसरैना निवासी रतिपाल पाल (55) अपने गांव के पास स्थित खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने गए थे। उस समय पास के खेतों में अन्य किसान भी काम कर रहे थे। किसानों ने बताया बरसात के बीच अचानक आसमान ने तेज बिजली कड़की और रतिपाल गिरकर तड़पने लगे। आसपास के किसान दौड़कर उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाकर पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लगातार बारिश से दो कच्चे मकान ढह गए

बछरावां के ग्राम मेहरबान खेड़ा मजरे शेखपुर समोधा की है गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद अपनी पत्नी सीमा वा पुत्री सपना के साथ अपने कच्चे मकान के अंदर थे। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते उनका मकान शनिवार की रात पूरी तरह से ढह गया। किसी तरह से उन लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

गजियापुर मजरे शेखपुर समोद्या गांव के रहने वाले जगदीश पुत्र चिरंजीवी अपनी पत्नी सोनी तीन बच्चों के साथ अपने मकान के पिछले हिस्से में थे। रविवार की सुबह उनके मकान का आगे का हिस्सा भरभराकर नीचे ढह गया। परिवार के सभी लोग पिछले हिस्से में थे, इसलिये किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

दोनों ग्राम सभा के प्रधानों ने बताया है कि पीड़ित व्यक्तियों के हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है, जिससे जल्द से जल्द इनको सरकारी सहायता मुहैया कराई जा सके। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान के लिए टीमों का गठन किया गया है। नुकसान का आकलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story