हर बूथ को मजबूत करने की रणनीति पर रहना है सक्रिय - संतोष सिंह
फिरोजाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर समिति की संयुक्त बैठक रविवार को पार्टी के शिविर कार्यालय एटा रोड टुंडला पर संपन्न हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र प्रभारी एवं नवनिर्वाचित एमएलसी सन्तोष सिंह ने लोकसभा 2024 की कार्ययोजनाओं व संगठन को सशक्त करने संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुऐ पार्टी पदाधिकारियों से संवाद किया ।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और विकसित भारत का संकल्प के साथ लोकसभा फिरोजाबाद के हर बूथ को मजबूत करने की रणनीति पर सक्रिय रहकर कार्य करना है। फिर एक बार भाजपा सरकार'' के संकल्प और ''अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु फिर से कमल खिलाने का संकल्प के साथ बड़ी ही मजबूती के कार्ययोजना पर कार्य करना है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की विजयीश्री प्राप्त करने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई।
इस दौरान प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, लोकसभा प्रभारी शिवशंकर शर्मा, विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, विधायक प्रेम पाल सिंह घनगर, लोकसभा संयोजक व्रन्दावन लाल गुप्ता, रामगोपाल पप्पू लोधी, ओम प्रकाश वर्मा पूर्व विधायक, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, डॉ सत्य पाल राजपूत, वीरेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, गोपाल कृष्ण सिंह सहित लोकसभा विस्तारक व लोकसभा प्रबन्धन समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।