प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के पूर्व काशी में हवन पूजन कर दीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना
- प्रधानमंत्री के तस्वीर को प्रतीकात्मक तौर पर लड्डू खिलाया गया
वाराणसी, 16 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है। जन्मदिवस के एक दिन पहले सोमवार को भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया स्थित बड़ादेव मंदिर में यज्ञ के साथ हवन पूजन किया। कार्यकर्ताओं ने महादेव और माता अन्नपूर्णा से प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घ स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।
कार्यकर्ताओं ने महादेव का दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक किया और विधिवत श्रृंगार कर लड्डूओं का भोग लगा आरती भी उतारी। प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन के लिए 11 ब्राह्मणों ने पं. संकटमोचन मिश्र के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से यज्ञ, हवन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनूप जायसवाल, राजेश दूबे , कन्हैया लाल सेठ, अलगू गौड़, मनीष चौरसिया, आलोक श्रीवास्तव, अखिल वर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, शंकर जायसवाल, मिठाई लाल यादव आदि ने भागीदारी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।