श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी, 16 श्रद्धालु हुए घायल

WhatsApp Channel Join Now
श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी, 16 श्रद्धालु हुए घायल


हाथरस, 28 जुलाई (हि. स.)। राजस्थान से डबल डेकर बस में सवार होकर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस हसयान थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में 16 श्रद्धालु घायल हुए हैं । पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया है।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला के गंगापुर से एक डबल डेकर बस श्रद्धालुओं को लेकर सोरों जी कछला घाट जा रही थी। जैसे ही यह बस हाथरस जिले के थाना हसायन क्षेत्र के रति का नगला स्थित औधोगिक एरिया के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारें पलट गई। बस के पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकालकर सिकंदराराऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने कई घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया।

हादसे की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हादसे में बस हादसे में 16 लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story