हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
WhatsApp Channel Join Now
हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख


हाथरस, 24 अप्रैल (हि.स.)। हाथरस से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राजवीर दिलेर की बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गई। भाजपा सांसद के निधन से समर्थकों और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काटकर अनूप वाल्मीकि को हाथरस से प्रत्याशी बनाया है।

हाथरस सांसद राजवीर दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर भी इसी लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं। राजवीर सिंह दिलेर बीते दिनों अलीगढ़ में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी शामिल हुए थे। वह टिकट कटने के बाद भी लगातार पार्टी के कार्यों में लगे हुए थे। वह साल 2024 के लिए हाथरस सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि के साथ चुनाव प्रचार में पूरी निष्ठा के साथ जुट हुए थे।

राजवीर दिलेर बीते कुछ समय से बीमार थे। जिसके बाद बुधवार को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र भर में शोक की लहर है।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुःख

हाथरस लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजवीर सिंह दिलेर की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि सांसद राजवीर दिलेर का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रिल/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story