हरविंद ने अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

हरविंद ने अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक
WhatsApp Channel Join Now
हरविंद ने अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक




झांसी,09 जून(हि. स.)। हरविंद कुमार ने अयोध्या में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय आमंत्रण मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीत कर झांसी नगर का नाम गौरवान्वित किया है। अयोध्या के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 5 जून से 7 जून 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में हरविंद के अलावा झांसी के ही मिश्रीलाल और जालौन के चेतराम ने पदक जीत कर अपना जज्बा दिखा दिया।

हरविंद कुमार ने 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश व भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 किलोमीटर पैदल चाल में प्रथम स्थान और 400 मीटर हर्डल्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 10000 मी. दौड़ में जालौन के चेतराम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक और झांसी के मिश्रीलाल ने 100 मीटर बाधा दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता । हरविंद इससे पूर्व भी कई मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं । इन सभी की जीत पर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन झांसी के सचिव यू एन सिंह , राम सिंह यादव बाबा,बृजेंद्र सिंह राठौर,प्रेम सिंह यादव ,बृजेंद्र यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story