मुरादाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, सरस्वती पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न
मुरादाबाद, 14 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद में बुधवार को बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्वांचल समाज के लोगों की संस्थाओं के द्वारा सरस्वती पूजन व धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए, वहीं विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों आदि में भी सरस्वती पूजन किया गया।
पूर्वांचलवासी संस्था मुरादाबाद के तत्वावधान में लाइनपार छोटा रामलीला मैदान में बसंत पंचमी के अवसर पर विधि विधान से सरस्वती पूजन हुआ और फिर हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। पूजन बिहार से आए पंडित हरी नारायण ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया।
इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष विवेक ठाकुर, संस्था महासचिव अमित दुबे, उप महासचिव अंकित सिंह, सदस्य धीरेन्द्र बहादुर सिंह, भूपेश सिंह, मुनेंद्र गिरी, प्रभात कुमार, अतुल तिवारी, विवेक जायसवाल, निखिल भारती, अमन ठाकुर, नगर निगम पर्षद विशाल सिंह गोलू, एडवोकेट दिशांत शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। पूर्वांचल वासी जनकल्याण संस्था रजिस्टर्ड मुरादाबाद के तत्वाधान में भी बसंत पंचमी के पद पर सरस्वती पूजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।