गणेश भगवान व लड्डू गोपाल काे राखी बांधकर किया राखी पूजन
मुरादाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। जिले में सोमवार को श्रावण मास की पूर्णिमा पर हर्षोल्लास से भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया गया। रक्षाबंधन पर भद्रा का साया होने की वजह से दोपहर 1:30 बजे के बाद राखी पूजन हुआ। वहीं जिन बहनों को शहर से बाहर राखी बांधने जाना या आना था, उन्होंने अपने घरों पर गणेश भगवान व लड्डू गोपाल काे राखी बांधकर सुबह ही राखी पूजन किया। बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली चावल से तिलक करके उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र का धागा राखी बांधकर उनकी दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की। वही भाइयों ने बदले में अपनी बहनों को रुपये, गिफ्ट्स, कपड़े आदि दिए।
सोमवार काे रक्षाबंधन पर सिविल लाइन स्थित मुरादाबाद जिला कारागार में सुबह से ही बहनों की लंबी लाइन लग गई। कारागार में पहुंचकर बहनों ने जेल में बंद अपने भाईयों के माथे पर तिलक करके उनकी कलाई पर प्यार की डोर यानी राखी बांधी और रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शहर से बाहर जाने के लिए बहनों व भाइयों की भी रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर दिनभर उमड़ी रही। रोडवेज पर बस और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आते ही लोग उसमें चढ़ने के लिए उतावले दिखे। जिसको जहां से मौका मिला, उसने वहां से अंदर घुसकर अपनी सीट कब्जा ली। वहीं रोडवेज बस में प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं की यात्रा आज फ्री होने के कारण रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से ही महिलाओं की संख्या अधिक रही।
रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बीते तीन दिनों से मिठाई की दुकानों पर मिठाई के लिए भीड़ लगी हुई थी वहीं सोमवार को रक्षाबंधन के दिन भी लोगों ने जमकर मिठाई खरीदी। वही पतंग उड़ाने वालों में भी रक्षाबंधन पर जमकर उत्साह छाया रहा। दिनभर आसमान पतंग से भर रहे और लोगों ने आज भी पतंग की खरीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।