यूपीएससी में हरदोई की इशिता ने 154वीं रैंक हासिल की
हरदोई, 16 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के नघेटा रोड स्थित निर्मला नर्सिंग होम के संचालक डॉ. आरपी गुप्ता की बेटी ने यूपीएससी में 154 वी रैंक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है।
हरदोई के सेंट ज़ेवियर्स से दसवीं व दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंतकुंज से बारहवीं 96 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण करने वाली इशिता ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ गर्ल्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 154वीं रैंक हासिल की है। इशिता गुप्ता को आईपीएस एलॉट होगा। उनकी इस शानदार उपलब्धि से परिजनों व जानने वालों में खुशी का माहौल है व उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष /दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।