हरदोई हेरिटेज कप का छठा मैच : जयपुरिया इलेवन ने 4 विकेट से मैच जीता

हरदोई हेरिटेज कप का छठा मैच : जयपुरिया इलेवन ने 4 विकेट से मैच जीता
WhatsApp Channel Join Now
हरदोई हेरिटेज कप का छठा मैच : जयपुरिया इलेवन ने 4 विकेट से मैच जीता


हरदोई हेरिटेज कप का छठा मैच : जयपुरिया इलेवन ने 4 विकेट से मैच जीता


हरदोई, 03 मई(हि.स.)। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में शुक्रवार को हरदोई हेरिटेज कप का छठा मैच जयपुरिया इलेवन व रामकली क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। टॉस रामकली क्रिकेट अकादमी के कप्तान जॉनसन ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रामकली क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। रामकली क्रिकेट अकादमी की तरफ से आकाश पासवान ने 57 रन,सौरभ सिंह ने 38 रन, प्रतीक गुप्ता ने 25 रनो का योगदान किया। जयपुरिया इलेवन की तरफ से आकाश अवस्थी ने पांच विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जयपुरिया इलेवन की टीम ने 37 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

जयपुरिया इलेवन की तरफ से आकाश त्रिपाठी ने नाबाद 88 रन, आकाश अवस्थी ने 49 रनों का योगदान किया। रामकली क्रिकेट अकादमी की तरफ से नरेंद्र कुमार व उज्ज्वल ने 2, 2 विकेट लिए तथा रजत ने 1 विकेट लिया तथा 1 खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस प्रकार इस मैच में जयपुरिया इलेवन ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से जयपुरिया इलेवन के आकाश अवस्थी व आकाश त्रिपाठी को मिला।

अंपायरिंग शिवम मिश्रा व मोo हफीज ने तथा स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की। मैच के दौरान अर्जित मित्तल, लकी गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, राधा कृष्ण गुप्ता व राना शुक्ला आदि मौजूद रहे। यह जानकारी सूर्य प्रताप सिंह ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीश

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story