शिक्षकों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : महेंद्र सिंह
लखनऊ, 19 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ ने शनिवार को रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा भवन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी, शिक्षकों के लंबित प्रकरणों पर जल्द विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर प्रकरण का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा शिक्षकों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह का कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सभी शिक्षकों का स्वागत करने पर आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य एस के यादव, राघवेंद्र सिंह सचान, राजीव गुप्ता, रामशंकर, इंकलेश यादव, अरुण सिंह, संध्या शर्मा, अनुपमा सोनकर, माया टुन्नु, किरण लता, अनीता वर्मा, रचना, पूनम गुप्ता, रामलाल, धीरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, राजीव तिवारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।