पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगा : डॉ. उपमन्यु
मथुरा, 19 मार्च (हि.स.)। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के हुए द्विवार्षिक चुनाव में राष्ट्रीस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष को रविवार बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव से उपाध्यक्ष बने डा. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने रविवार अपने कार्यालय पर कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी के नेतृत्व में केंद्र से उन्हें पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं फेक न्यूज़ के विरुद्ध एक आंदोलन चलाया जाएगा। साथ ही शासन से पत्रकारों की मान्यता तहसील और ब्लॉक स्तर पर कराने एवं जो रेल सुविधा मिली थी उसे बहाल कराने की पहल प्राथमिकता से होगी।
गौरतलब हो कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ( इंडिया ) के द्विवार्षिक चुनाव में ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है। इससे पूर्व वे पिछले एनयूजे आई के चुनाव में राष्ट्रीय सचिव चुने गए थे। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर पुनः रासबिहारी अध्यक्ष और महामंत्री पद पर प्रदीप तिवारी और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. अरविंद सिंह का निर्विरोध चुना गया है। निर्विरोध निर्वाचन पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।