हर-हर महादेव के जयकारों के साथ मुरादाबाद से होकर गुजरे कांवड़ियें

हर-हर महादेव के जयकारों के साथ मुरादाबाद से होकर गुजरे कांवड़ियें
WhatsApp Channel Join Now
हर-हर महादेव के जयकारों के साथ मुरादाबाद से होकर गुजरे कांवड़ियें












- शिवभक्त आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूर्ण करेंगे

मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जलाभिषेक के लिए सोमवार सुबह से दोपहर तक आसपास के जनपद के कांवड़ियों का मुरादाबाद में आवागमन होता रहा। हरिद्वार से कांवड़ भरकर ला रहे शिवभक्त कांठ रोड, रामपुर रोड, दिल्ली रोड पर बम-बम भोले के जयकारों के साथ डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते गाते हुए निकले।

सोमवार को तड़के से बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत आदि के रहने वाले कांवड़ियें मुरादाबाद से होकर गुजरे। शिव भक्तों के आवागमन पर कांठ रोड, दिल्ली रोड, रामपुर रोड पर धार्मिक सामाजिक संस्थाओं ने कैंप व पंडाल व भंडारे लगाए। जिसमें कांवरियों ने रुक कर विश्राम व जलपान किया और फिर अपने गंतव्य स्थान पर समय से पहुंचने के लिए चल दिए। शिव भक्त डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते गाते वा जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। सभी शिवभक्त कांवड़ियें सात मार्च गुरुवार तक अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे और आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूर्ण करेंगे।

मुरादाबाद निवासी स्थानीय कांवड़ियें गुरुवार रात्रि तक अपने शहर में आ जाएंगे और फिर अगले दिन सुबह प्राचीन सिद्ध पीठ व अन्य मंदिरों में शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाकर अपना संकल्प पूरा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story