कांवड़ियों के जत्थे में गूंज रहा हर हर महादेव, बम-बम भोले

WhatsApp Channel Join Now
कांवड़ियों के जत्थे में गूंज रहा हर हर महादेव, बम-बम भोले


मुरादाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। सावन माह के प्रथम सोमवार पर मुरादाबाद के हजाराें लाेग गंगा जल भरने के लिए गढ़मुक्तेश्वर और हरिद्वार जाते है। वहां से गंगा जल लेकर वापस आने पर बाबा कामेश्वर नाथ को जल चढ़ाते है। सावन की शुरुआत होते ही कांवड़ियों का जत्था दोनों ही जगहों पर जल भरने के लिए रवाना हुआ है और वहां से लौट भी रहा है। जिससे दिल्ली रोड व हरिद्वार हाईवे पर हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयकारें गूंज रहे है।

मुरादाबाद में सावन महीने के भीतर बाबा कामेश्वर नाथ की पूजन और जलाभिषेक का बहुत महत्व है। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में मुरादाबाद और बरेली मंडल के सभी जनपदों से शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार व ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से अपनी कांवड़ में गंगाजल भरकर लेकर आते हैं। शिवलिंग पर विधि विधान से जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करते हैं। ​रविवार को हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ लेकर आ रहे मुरादाबाद के स्थानीय शिव भक्तों का सुबह से आवागमन जारी हैं, इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story