मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति उठाकर तालाब में फेंकी

WhatsApp Channel Join Now

--मानसिक विक्षिप्त पर प्रतिमा खण्डित करने का आरोप

हमीरपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के न्यूरिया गांव में बने हनुमान मंदिर से बुधवार को हनुमान जी की मूर्ति को मंद बुद्धि ने मंदिर से मूर्ति उठाकर तालाब में फेंक दी। मूर्ति खो जाने की जानकारी होते ही ग्रमीणों की भीड़ जमा हो गयी।

बिवांर थाना क्षेत्र की कुन्हेटा चौकी क्षेत्र के न्यूरिया गांव में गांव के ही एक मंद बुद्धि व्यक्ति रामबहादुर ने हनुमान जी के मंदिर से उनकी पत्थर की मूर्ति उठाकर पास के तालाब में फेंक दी। बुधवार को जब मन्दिर के पुजारी बिल्लू प्रजापति ने सफाई करने के लिए मंदिर खोला तो वह मूर्ति न पाकर अवाक रह गया। पुजारी ने ग्राम प्रधान पति कन्हैया दीक्षित और अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। देखते-देखते खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मन्दिर के पास भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद प्रधान पति ने चौकी इंचार्ज एस आई रविन्द्र कुमार को घटना की सूचना दी।

प्रधान पति कन्हैया दीक्षित ने बताया कि मंदिर गांव के बाहर तालाब किनारे बना हुआ है जो बीते साल 1993 में बना था। बताया पहले तो आशंका हुई कि किसी ने धन के लालच में तो यह काम नहीं किया लेकिन बाद में जब उस व्यक्ति के बारे में पता चला तो उसे बुलाकर पूछा गया, लेकिन वह कुछ नहीं बता सका। कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज भी मंदिर परिसर में पहुंच गए और युवक से पूछताछ की।

चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपित व्यक्ति कुछ मानसिक विक्षिप्त है, जो पहले भी एक मूर्ति खंडित कर चुका था। आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह भगवान की मूर्ति तालाब में नहलाने-धोने के लिए ले गया था। लेकिन मूर्ति हाथों से फिसल गई। खबर लिखने तक मूर्ति को तालाब में खोजा जा रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story