श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर गाजे बाजे संग निकली भव्य कलश यात्रा
मुरादाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। श्री बालाजी प्रचार समिति रजिस्टर्ड चंद्रनगर के तत्वाधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर सोमवार को संयोजक प्राचीन लेखराज शिव मंदिर पंडित नरेश चंद शर्मा एवं आचार्य रघुवर शास्त्री के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में भगवान श्री गणपति महाराज की झांकी, भगवान श्रीराम दरबार झांकी, भगवान श्री हनुमान की झांकी, माता दुर्गा की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। कलश यात्रा में महिलाएं भक्ति गीतों का गायन करती रहीं एवं महिलाओं का विशेष योगदान रहा।
कलश यात्रा में राजकुमार दत्ता, विजेंद्र कुमार, संजीव गुप्ता, मंजू शर्मा, ज्योति, सरस्वती, सीमा, सीता देवी, पायल, अंजुल पुष्पा देवी, सुमन, पायल, सिंटू, बंटी शर्मा, शुभम शर्मा निवेश शौर्य, अनिल कुमार, मिंटू गुप्ता, अतुल सक्सेना, आकांक्षा समेत सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे एवं सभी भक्तों ने धर्म लाभ उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दिलीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।