स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम टीम के रूप में कार्य करना सिखाता है : डॉ विशाखा

WhatsApp Channel Join Now


— संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हस्तकला प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

वाराणसी,19 मार्च (हि.स.)। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय शिक्षाशास्त्र विभाग के बीएड द्वितीय वर्ष स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीसरे दिन रविवार को हस्तकला प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की आचार्य प्रो. विशाखा शुक्ला ने कहा कि स्काउट गाइड हमारे जीवन में नियमबद्ध तरीके से चलना सिखाता है और हमारे समाज को कैसे साथ में लेकर चलना है इन चीजों की शिक्षा प्रदान करता है। हमें आपस में मिल जुल कर एक टीम के रूप में कार्य करना सिखाता है।

उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड कार्यक्रम में हस्तकला प्रदर्शनी के माध्यम से सभी स्काउट और गाइड सदस्यों को यह शिक्षा दी जाती है कि वह अपने जीवन के किसी पड़ाव पर अपना जीवन यापन स्वयं के माध्यम से निर्मित वस्तुओं के द्वारा कैसे कर सकते है।

इस दौरान प्रशिक्षक जाकिर हुसैन ,डॉ मीना कुमारी , सहायक शिक्षक सोनी कुमारी,डॉ कृष्ण कुमार, डॉ सत्य प्रकाश सोनकर, डॉ अरविंद कुमार चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Share this story