राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री को सौंपा ज्ञापन



कानपुर, 15 मार्च (हि.स.)। उप्र सरकार के मंत्री नरेन्द्र कश्यप को सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर सर्किट हाउस में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में दिव्यांगजों को नौकरी, रोजगार एवं समाजिक सुरक्षा के लिए सामाजिक समानता कानून बनाने समेत कुल 17 मांग की गई है। साथ ही कानपुर में स्थित दिव्यांग बोर्ड के भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की। साथ ही सामाजिक सुरक्षा की सौ फीसदी गारंटी देने के लिए सामाजिक समानता कानून बनाने, दिव्यांग पेंशन पांच हजार रुपया करने, सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करने, दिव्यांग व्यक्तियों व उनके बच्चों को प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर की नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने, मूकबधिर दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए हर जिले में बेरा जांच की सुविधा प्रदान करने, नि:शुल्क सरकारी आवास उपलब्ध करवाने, नि:शुल्क इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड जारी करवाने व आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को अन्त्योदय कार्ड जारी करवाने की मांग की गयी।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार जायज मांगों को जल्द पूरा करे। नौकरी, रोजगार के आभाव में दिव्यांगजन पेट भरने के लिए भिक्षा मांगने को मजबूर है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, बैभव दीक्षित आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story