हमीरपुर के युवक का प्रदेश की टीम में चयन
हमीरपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 के लिए प्रदेश की कबड्डी टीम में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के युवक को सदस्य बनाया गया है। इससे उसके परिवार में हर्ष का माहौल है।
खेलो इंडिया बीच गेम्स के आयोजन में कस्बे के वार्ड संख्या आठ के निवासी अंशुल को 6 सदस्यीय टीम में चयन किया गया है। यह टीम दमन एवं द्वीप में 5 से 9 जनवरी के मध्य होने वाले मैचो में खेलेगा। इस गेम्स में आठ प्रांतो की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसके लिए पोल ए एवं पोल बी टीमें बनी है। पोल ए में आंध्र प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दमन एवं द्वीप की टीमें शामिल की गई है और पोल बी में राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र की टीमें शामिल हैं। कस्बे के युवक के टीम में शामिल किए जाने पर उसके घर परिवार में हर्ष का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

