हमीरपुर की बेटी ने यूपीएससी में हासिल की सातवीं रैंक
हमीरपुर,13 जनवरी (हि.स.)। मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र में मेधावियों की कमी नहीं है और अक्सर मेधावी अपनी प्रतिभा दिखा देते हैं। ऐसी ही एक बेटी ने शनिवार को यूपीएससी परीक्षा में सातवीं रैंक हासिल कस्बे सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया, जिसको लेकर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
कस्बे सहित क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी अमरनाथ अवस्थी की नातिन और अनिल कुमार अवस्थी की पुत्री राधा अवस्थी ने जलशक्ति मंत्रालय की परीक्षा में अखिल भारतीय सातवीं रैंक हासिल कर कस्बे सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बचपन से ही राजधानी लखनऊ में पली बढ़ी राधा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने दादा को दिया है। और उन्हीं की प्रेरणा से कामयाबी हासिल करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।