हमारे अधिकार व कर्तव्यों का बोध कराता है संविधान: अपर महाधिवक्ता

WhatsApp Channel Join Now
हमारे अधिकार व कर्तव्यों का बोध कराता है संविधान: अपर महाधिवक्ता


बाराबंकी, 6 दिसंबर (हि.स.)। संविधान ही हमारे अधिकार व कर्तव्यों का बोध कराकर इसके अनुपालन कराने का कार्य करता है प्रत्येक कार्य संविधान के तहत ही संचालित होते हैं। यह बात मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय लखनऊ कुलदीप पति त्रिपाठी ने तहसील सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ता परिषद जिला इकाई व तहसील इकाई रामनगर के संयोजन तथा पवन मिश्रा के संचालन में आयोजित गोष्ठी में कही।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छ मन से सोचा गया कार्य ही कानून हैl समूचे विश्व में अधिवक्ता समाज ही अपना कर्तव्य समझकर अन्याय के खिलाफ खड़ा होता हैl वकालत पैसा रोजी-रोटी का साधन न होकर समाज के अंतिम छोर के गरीब शोषित लोगों को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने अधिवक्ता समाज के उत्थान के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही।

मुख्य वक्ता व अधिवक्ता परिषद के पूर्व प्रांतीय संयोजक अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद विश्व का सबसे बड़ा संगठन हैl इसमें सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी हैl हमारा संविधान पवित्र ग्रंथ गीता के समान है बार बेंच की जननी हैl निपुण न्यायपालिका भी अधिवक्ताओं की देन हैl जज भी आप लोगों के बीच से ही बनते हैंl संविधान कठोर नमन सील दोनों हैं समय-समय पर संशोधन के माध्यम से इस जीवंत सील बनाया जाता है। विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गूंजिता अग्रवाल ने कहा कि कानूनी न्याय के साथ-साथ अंतरात्मा से निकला हुआ नैसर्गिक न्याय भी महा महत्वपूर्ण होता हैl रामनगर के अधिवक्ताओं के द्वारा पीड़ित लोगों को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने एवं बार बेंच में बेहतर समन्वय स्थापित करने की प्रशंसा की।

भाजपा नेता पूर्व मंत्री भारतीय किसान मोर्चा सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा कि संविधान को लागू करने का दायित्व अधिवक्ताओं पर होता हैl कानून के माध्यम से ही पीड़ितों को अधिवक्ता न्याय दिलाते हैं। अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल पांडे ने कहा कि संविधान के संचालन में अधिवक्ताओं की अहम भागीदारी होती हैl भारत का संविधान लोगों की आत्मा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब समाज में कानून का अक्षरसा पालन हो। इसके अलावा तहसील बार के अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित सुरेश चंद्र मिश्र पूर्व महामंत्री सुरेश शास्त्री त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी ने भी गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ता समाज की गरिमा को बहुत ही ऊंचाइयों पर पहुंचाने की बात कहीl कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला इकाई के अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कार्यक्रम को शानदार संपन्न कराने व सहयोग करने वाले सभी अधिवक्ताओं की सराहना कीl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story