राम ने उत्तर दक्षिण जोड़ा वनवासियों को गले लगाया: देवेन्द्र

WhatsApp Channel Join Now
राम ने उत्तर दक्षिण जोड़ा वनवासियों को गले लगाया: देवेन्द्र


बाराबंकी, 11 अप्रैल (हि.स.)। राम समरस हैं राम हमारे आदर्श हैं। हम धन्य है कि हमारे जीवन में हमारे आदर्श प्रभु श्री राम का दिव्य भव्य मंदिर बना । उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री देवेंद्र ने प्रखंड देवा के दुर्गा धाम मंदिर में आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में कही। उलझे सुलझे प्रश्नों का उत्तर है एक हम सब हिंदू एक। राम ने उत्तर दक्षिण जोड़ा भेदभाव का नाता तोड़ा,गिरिवासी बनवासी आदिवासियों को गले लगाया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह श्रीओम, खंड संघचालक श्याम मनोरथ, विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य, जिला मंत्री राहुल कुमार सहित विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उसके उपरांत बाराबंकी नगर के आजाद नगर स्थित गायत्री मंदिर में राजेंद्र प्रसाद जयसवाल मुनीम के संयोजन में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। विहिप के प्रान्त मंत्री देवेंद्र ने रामोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। लव जिहाद,धर्मांतरण,गौ हत्या,लैंड जिहाद,मतांतरण बजरंग दल दुर्गा वाहिनी बर्दाश्त नहीं करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story