साप्ताहिक गेंहू खरीद में हलिया व पीसीएफ केंद्र लालगंज प्रथम, प्रभारी सम्मानित

साप्ताहिक गेंहू खरीद में हलिया व पीसीएफ केंद्र लालगंज प्रथम, प्रभारी सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
साप्ताहिक गेंहू खरीद में हलिया व पीसीएफ केंद्र लालगंज प्रथम, प्रभारी सम्मानित


साप्ताहिक गेंहू खरीद में हलिया व पीसीएफ केंद्र लालगंज प्रथम, प्रभारी सम्मानित


मीरजापुर, 02 मई (हि.स.)। विंध्याचल मंडल में सर्वाधिक गेहूं की खरीद करने वाले प्रभारियों को आयुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने गुरूवार को सम्मानित किया। विंध्याचल मंडल के मीरजापुर को दोनों श्रेणियों में तीन पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इसमें दो पुरस्कार खाद्य विभाग तथा एक पुरस्कार पीसीएफ को प्राप्त हुआ है।

संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रभाकांत द्विवेदी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूं खरीद में प्रगति लाने के लिए साप्ताहिक रूप से संभाग में सर्वाधिक खरीद करने वाले प्रभारियों को आयुक्त ने सम्मानित किया। 14 से 21 अप्रैैल तक सर्वाधिक साप्ताहिक खरीद करने पर केंद्र प्रभारी हलिया प्रथम नारायणजी दूबे और पीसीएफ केंद्र प्रभारी साधन सहकारी समिति लालगंज के रंजीत कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।

लक्ष्य का 20.10 प्रतिशत हुई गेहूं खरीद

जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में 115 क्रय केंद्रों पर 2730 किसानों से 14470.62 टन गेहूं की खरीद की गई है, जो लक्ष्य का 20.10 प्रतिशत है। खाद्य विभाग 5830.62, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पीसीएफ) 2218.50, उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन (पीसीयू) में 1112.85, नैफेड 2662.40, एनसीसीएफ 784.15 टन, मंडी समिति 160.10 टन और भारतीय खाद्य निगम के केंद्र पर 251.40 टन गेहूं की खरीद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story