बस्ती में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई थाना प्रभारी इधर से उधर

WhatsApp Channel Join Now
बस्ती में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई थाना प्रभारी इधर से उधर


बस्ती, 03 नवम्बर (हि.स.)। त्योहार पर किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाए। शहर की सुरक्षा व्यव्स्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गोपाल चौधरी ने कई थाना प्रभारियों को हटाया है। उनकी जगह पर नई नियुक्ति की है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, उपेंद्र कुमार मिश्रा निरीक्षक को गौर का प्रभारी बनाया गया है। तहसीलदार सिंह को परशुरामपुर, विनोद कुमार मिश्रा सोनहा, डॉक्टर शालिनी सिंह दुवोलिया भेजा गया है। इसके अलावा निधि यादव को महिला थाना, कमलेश गोंड को मुंडेरवा, राम फल चौरसिया को वॉल्टरगंग बनाया गया है। भाग्यवंती पांडे गैर जनपद, रामेश्वर यादव गैर जनपद, शैलेश सिंह, रामकृष्ण मिश्रा,इंद्र भूषण,अनिता यादव को जनपद के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story