हज यात्रा पर जाने की तिथि से एक माह पहले लगवानी होगी कोरोना से बचाव की डोज

हज यात्रा पर जाने की तिथि से एक माह पहले लगवानी होगी कोरोना से बचाव की डोज
WhatsApp Channel Join Now
हज यात्रा पर जाने की तिथि से एक माह पहले लगवानी होगी कोरोना से बचाव की डोज










मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। लोगों के पास 20 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका है। हज यात्रा पर जाने की तिथि से एक माह पहले आजमीनों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना होगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने शनिवार को बताया कि हज यात्रा के लिए 4 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदनकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना होगा। आदेक को हज यात्रा की तिथि से एक माह पहले मान्यता प्राप्त कोविडरोधी वैक्सीन की डोज लगवानी होगी।

आवेदन करने की तिथि से लेकर पासपोर्ट वैद्यता की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक मानी जाएगी। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबासाइट www.hajcommittee.gov.in पर आवेदन किया जाएगा। आवेदक को अपने मोबाइल पर ''''हज सुविधा 64'''' एप डाउनलोड करना होगा। जनपद मुराबादा के हज आवेदक हज यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीयूजी नंबर 7310103531 पर कॉल कर सकते हैं। एक परिवार के अधिकतम चार व एक व्यक्ति और दो बच्चों का आवेदन किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story