हज आवेदकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो : धर्मपाल सिंह
लखनऊ,11 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हज यात्रा-2024 की व्यवस्थाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि हज आवेदन के लिए विस्तृत गाइडलाइन्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, ताकि हज आवेदकों को आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि हज यात्रा 2024 हेतु सभी तैयारियां अभी से शुरू कर दी जायें और हज यात्रा के कार्यों में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही या कमी न होने दी जाय।
धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिया कि हज आवेदकों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर ऑनलाइन आवेदन करने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा हज सुविधा केन्द्र स्थापित कराया जाय। इसके साथ ही हज सत्र के कार्यों के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु कर्मियों के मध्य कार्य आवंटित किया जाय। हज आवेदन की प्रोसेसिंग से सम्बंधित कार्यों को सुचारू एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु सम्बंधित कर्मचारियों के मध्य जनपदवार आवंटन भी किया जाय।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हज यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय ताकि बिना किसी बाधा के हज यात्रा 2024 सकुशल सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों की यात्रा सुखद हो, इसलिए प्रत्येक स्तर पर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाय और यदि कहीं कोई कमी दृष्टिगत होती है तो उससे तत्काल अवगत कराते हुए उसका निराकरण कराया जाय।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मोनिका एस गर्ग ने मंत्री को हज यात्रा 2024 के सम्बंध में की जा रही व्यवस्थाओं से अवगत कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/आकाश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।