लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा ट्रक, चालक खलासी घायल

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा ट्रक, चालक खलासी घायल


बाराबंकी, 11 अगस्त (हि.स.)। आसाम से कानपुर तक प्लास्टिक के दाने ले जाते हुए लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बघौरा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक असुंतलित होकर पलट गया। जिसमें चालक व खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद हाइवे एक घंटे से अधिक समय तक वनवे रहा।

रविवार की दोपहर करीब दो बजे अयोध्या की ओर से आ रहा ट्रक नंबर यूपी 41 बी टी 5732 बघौरा ओवरब्रिज के निकट असुंतलित होकर पलट गया। जिसमें लदी एलएलडी पीई प्लस्तिक के दाने की बोरियां हाइवे पर काफी दूर तक बिखर गयी। इस दुर्घटना में चालक राकेश कुमार, खलासी मो अलीम निवासी कोटवा सड़क थाना रामसनेही घाट गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार खलासी मो अलीम का बायां पैर ट्रक की बॉडी में फंस गया, जिसे काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story