मानवता के लिए हैनिमैन का बहुत बड़ा योगदान: आरती गुप्ता
बिजनौर, 10 अप्रैल ( हि .स.)। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ आरती गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय व जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय बिजनौर के प्रांगण में होम्योपैथी के जनक डॉ क्रिस्चियन फ्रेडरिक सैमुएल हैनिमैन की 269 वीं जयंती मनाई गयी।
इस अवसर पर जिले के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने डॉ० हैनिमैन के चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए रुग्ण मानवता के उत्थान के लिए डॉ० हैनिमैन के द्वारा किये कार्यों को याद किया । चिकित्सकों ने उनके सिद्धान्तों पर चलकर पीड़ित मानवता की सेवा करते रहने की प्रेरणा ली।
इस अवसर पर डॉ० बिश्वेन्द्र नाथ द्विवेदी, डॉ० उषा कुशवाह, डॉ० अनुभव सिंह, डॉ० रवि कौशिक, डॉ० प्रवीन कुमार, डॉ० अभिषेक गोयल, डॉ० तैय्यब अमीर एवं संजीव कुमार व शुचिता सिंह के साथ अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र के/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।