हिंदूवादी नेता से सचिन सिरोही से हाईकोर्ट ने हटाया गुंडा एक्ट
मेरठ, 18 दिसम्बर (हि.स.)। हिन्दुओं के संरक्षण की बात करने वाले हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही पर लगे गुंडा एक्ट को हाईकोर्ट ने हटा दिया है। सचिन सिरोही ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानून व्यवस्था पर भरोसा था।
हिन्दू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही लगातार हिन्दुओं के संरक्षण की बात उठाते रहे हैं। 2022 में खजूरी गांव में हुए दीपक त्यागी हत्याकांड के बाद आंदोलन करने पर पुलिस ने सचिन सिरोही को अपने निशाने पर ले लिया था। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए। इसके बाद पुलिस ने सचिन सिरोही पर गुंडा एक्ट लगाते हुए नोटिस जारी किया। इसके खिलाफ सचिन सिरोही ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने पुलिस के गुंडा एक्ट के नोटिस को निरस्त कर दिया है। सचिन सिरोही के अधिवक्ता अजय कुमार के अनुसार, हाईकोर्ट ने गुंडा एक्ट के नोटिस को खारिज कर दिया है। सचिन सिरोही ने इसे न्याय की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट को नोटिस भेजा गया था। इसके खिलाफ हम हाईकोर्ट गए। हाईकोर्ट ने नोटिस को निरस्त कर दिया है। हिंदुओं के संरक्षण की बात कहने पर मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके बाद भी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है, इसलिए मेरे साथ न्याय हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।