स्वयंसेवकों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे ज्ञानेंद्र सचान: अनिल
कानपुर,19 नवम्बर (हि.स.)। ज्ञानेंद्र 1960 में संघ के स्वयंसेवक बने तब से लेकर जीवन की अंतिम सांस तक संघ के किसी ना किसी दायित्व पर रहकर पूर्ण मनोयोग से संघ का कार्य करते रहे ऐसे महानुभाव हम सभी स्वयंसेवकों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। यह बात रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय आजाद नगर कानपुर में उनका श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के प्रांत कार्यवाह अनिल ने कही।
उन्होंने बताया कि भुज में आयोजित संघ की कार्यकारी मंडल की बैठक में ज्ञानेंद्र को अधिक आयु के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में न जाने का निवेदन किया था। तो ज्ञानेंद्र सचान ने कहा यह निवेदन है कि आदेश है। तो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा निवेदन है। तो ज्ञानेंद्र ने कहा मैं दायित्व धारी कार्यकर्ता हूं इसलिए बैठक में अवश्य उपस्थित रहूंगा और वह जिद्द पूर्वक बैठक में उपस्थित रहे। वहां पर अस्वस्थ हो गए और वही पर उनका शरीर शांत हो गया। ज्ञानेंद्र जी 1960 में संघ के स्वयंसेवक बने तब से लेकर जीवन की अंतिम सांस तक संघ के किसी ना किसी दायित्व पर रहकर पूर्ण मनोयोग से संघ का कार्य करते रहे ऐसे महानुभाव हम सभी स्वयंसेवकों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के प्रांत संघचालक ज्ञानेंद्र सचान का 16 नवंबर को अहमदाबाद में निधन हो गया था। 17 नवंबर को कानपुर के भैरव घाट में उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ और रविवार को श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में गंगासमग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष संघ के अखिल भारतीय अधिकारी दुर्गादास , संजय , सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार, क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक श्री राम , सह प्रांत प्रचारक रमेश , प्रांत कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव , सह प्रांत कार्यवाह भवानी भीख , प्रांत प्रचारक प्रमुख डॉक्टर अनुपम , प्रान्त शारीरिक प्रमुख ओंकार , विभाग संघचालक डॉक्टर श्याम बाबू गुप्त , अमित सह विभाग प्रचारक आदि संघ के कार्यकर्ताओं ने ज्ञानेंद्र सचान के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम में संघ के एवं विविध क्षेत्र के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार, पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी, सुरेश अवस्थी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभाग सह सम्पर्क प्रमुख डॉ विवेक सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रामबहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।