ज्ञानवापी को लेकर मौलाना का बयान कल भी मस्जिद थी और भविष्य में भी रहेगी

ज्ञानवापी को लेकर मौलाना का बयान कल भी मस्जिद थी और भविष्य में भी रहेगी
WhatsApp Channel Join Now
ज्ञानवापी को लेकर मौलाना का बयान कल भी मस्जिद थी और भविष्य में भी रहेगी


ज्ञानवापी को लेकर मौलाना का बयान कल भी मस्जिद थी और भविष्य में भी रहेगी


बरेली, 31 जनवरी (हि.स.)। ज्ञानवापी को लेकर बुधवार को वाराणसी जिला कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इसमें कहा गया कि हिंदू पक्ष व्यास जी तहखाने में नियमित पूजा कर सकते हैं। उसके बाद बरेली शहर में एक तरफ हिंदू पक्ष ने पूजा अर्चना की अनुमति मिलने पर खुशी जाहिर की। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले को नकारते हुए उच्चतम न्यायालय में अपील करने की बात कही है।

ज्ञानवापी को लेकर जो फैसला बुधवार को आया है इसको लेकर हिंदू पक्ष में खुशी की लहर है। महंत श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज के पंडित सुशील पाठक ने कहा वाराणसी कोर्ट के फैसले का हम तहेदिल से स्वागत करते हैं। जो नतीजे आए हैं काफी प्रशंसनीय है। ज्ञानवापी बाबा विश्वनाथ के मंदिर का एक अंग है। कोर्ट द्वारा व्यासजी तहखाने में पूजा का अधिकार देना स्वाभाविक रूप से बिल्कुल सही है।

उधर वाराणसी कोर्ट के फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्ष ने इसको नकार दिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने ज्ञानवापी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद कल भी मस्जिद थी और भविष्य में भी मस्जिद रहेगी। उन्होंने कहा कोर्ट के फैसले को मुसलमान मानने के लिए तैयार हैं। इस फैसले के बाद हम उच्चतम न्यायालय में अपील करेंगे साथ ही आखरी दम तक कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/देशदीपक/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story