बाराबंकी तेज़ आंधी बारिश से फसलों को नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
बाराबंकी तेज़ आंधी बारिश से फसलों को नुकसान


बाराबंकी, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले में गुरुवार को पूर्वाह्न लगभग चार बजे तेज हवाएं चलने लगी थीं। फिर थोड़ी ही देर में आंधी के साथ जिले के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। बेमौसम बारिश और ऊपर ओलावृष्टि ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। बिजली के तार टूटने के साथ कई गांव में छप्पर उड़ गए। खेत में रखा गेहूं और भूसा उड़ गया।

बाराबंकी शहर के साथ-साथ देवा, फतेहपुर, दरियाबाद, रामसनेहीघाट, सिरौली गौसपुर, सफदरगंज, ज़ैदपुर, कोठी क्षेत्र में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। धुंध भरी हवाएं इतनी तेज थीं कि लोगों को सड़क से भागकर सुरक्षित स्थान पर छुपना पड़ा। तेज़ बारिश होने के साथ कुछ जगह पर ओलावृष्टि भी हुई है। इससे गेंहू की फसल का नुकसान हो गया है। जिले में कई जगह पर किसान खेत में गेहूं काट रहे थे, जहां उनका गेहूं आंधी और तूफान में उड़ गया। करीब आधा घंटे तक ज़िले के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होती रही। इसके चलते विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। कई जगह बिजली के तार टूट गए हैं। अचानक मौसम के बदले मिजाज ने गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली तो वहीं तेज आंधी से कई लोगों के छप्पर और झोपड़ी उड़ जाने से नुकसान भी हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story