पंच प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन

पंच प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन
WhatsApp Channel Join Now
पंच प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन


पंच प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन


















- भव्य नगर कीर्तन में गुरु नानकदेव और सभी 10 गुरुओं के जीवन पर आधारित झांकियां रहीं शामिल

मुरादाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के आगमन पर रविवार को गुरुद्वारा आदर्श नगर से नगर कीर्तन निकाला गया। पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। नगर कीर्तन में गुरु नानक देव और सभी 10 गुरुओं के जीवन पर आधारित झांकियां शामिल थीं।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब में अरदास के साथ आरंभ हुआ। नगर कीर्तन आदर्श नगर से प्रारंभ होकर रामपुर रोड, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, कपूर कंपनी चौराहा, हैलेट रोड, जीएमडी रोड, बुध बाजार होते हुए आदर्श नगर गुरुद्वारे पर संपन्न हुआ। एसजीएच पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा डांडिया एवं भांगड़ा किया गया। अंत में आतिशबाजी की गई।

आदर्श नगर गुरुद्वारा प्रधान भूपेन्द्र सिंह बाली ने जसबीर सिंह, हरविंदर पिम्पल, भूपेन्द्र कालरा, कवलदीप , अजीत सिंह , नरिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, गुरविंदर, बन्नी, बवजोत, सतपाल, ज़ोरावर आदि सभी का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story