जेल से रिहा होते ही एल्विश यादव को उठाकर ले गयी गुरूग्राम पुलिस

जेल से रिहा होते ही एल्विश यादव को उठाकर ले गयी गुरूग्राम पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
जेल से रिहा होते ही एल्विश यादव को उठाकर ले गयी गुरूग्राम पुलिस














गौतमबुद्धनगर, 23 मार्च (हि.स.)। सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त में मामले में यू ट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सूरजपुर न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जैसे ही शनिवार को एल्विश की जेल से रिहाई हुई, वैसे ही गुरुग्राम पुलिस वहां पहुंची और उसे उठाकर अपने साथ ले गयी। पुलिसद्वारा गुरुग्राम में अदालत में उसे पेश किया जाएगा। एल्विश पर गुरूग्राम में मारपीट करने के मामले में मामला दर्ज है। गुरुग्राम पुलिस इसी मामले में एल्विश से जानकारी हासिल करेगी।

इससे पहले शुक्रवार को एल्विश की जमानत पर एनडीपीएस की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट से एल्विश यादव को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story