गुरू पूर्णिमा पर आश्रमों में हुआ गुरू पूजन, भक्तों ने भण्डारे में लिया प्रसाद

WhatsApp Channel Join Now
गुरू पूर्णिमा पर आश्रमों में हुआ गुरू पूजन, भक्तों ने भण्डारे में लिया प्रसाद


गुरू पूर्णिमा पर आश्रमों में हुआ गुरू पूजन, भक्तों ने भण्डारे में लिया प्रसाद


प्रयागराज, 21 जुलाई (हि.स.)। गुरू पूर्णिमा पर रविवार को संत, महात्माओं के आश्रमों में गुरू पूजन के बाद विशाल भण्डारा शुरू हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में शिष्यगण परिवार सहित और बड़ी संख्या में शहर के लोग प्रसाद ग्रहण किया।

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि गुरू पूर्णिमा रविवार को इन्द्रपुरी बैरहना स्थित पार्क में गुरू पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ। सबसे पहले हम लोगों ने गुरू का विधि-विधान से पूजन किया। उसके बाद सभी शिष्यगणों ने मेरा पूजन अर्चन किया। उसके बाद विशाल भण्डारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

चौफटका स्थित देवगिरी हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी वीरेन्द्रनंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि आश्रम में गुरूदेव का पूजन सुबह सात बजे से शुरू हुआ और उसके बाद शिष्यगणों ने मेरा पूजन किया। दोपहर के बाद से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

ओम नमः शिवाय की ओर से गऊघाट स्थित आश्रम में सबसे पहले भगवान शिव का रूद्राभिषेक और पूजन हुआ। उसके बाद बड़ी संख्या में शिष्यों ने गुरूदेव का पूजन किया। दोपहर बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिष्यों ने परिवार सहित प्रसाद ग्रहण किये। परमहंस स्वामी प्रभाकर महाराज नैनी स्थित सिद्धविनायक गेस्ट हाउस दुबे तालाब, सेमेस्टर स्कूल, चाका में गुरू पूजन और विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

श्रीरामझरोखा कैलाश धाम के महामंडलेश्वर स्वामी सरजू दास महात्यागी ने बताया कि सुबह सात बजे से गुरू पूजन शुरू हुआ। सुबह नौ बजे से सभी शिष्य परिवार सहित मेरा पूजन कर विशाल भण्डारे में सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किये।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

Share this story