देवरही माता मंदिर में गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित
देवरिया, 21 जुलाई (हि.स.)। देवरही माता मंदिर में गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य रामायन को तिलक लगाकर, अंगवस्त्र ओढ़र और तुलसी का पौधा भेंट कर लाेगाें ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
पण्डित मानस शुक्ल ने कहा कि गुरु-शिष्य परम्परा की परंपरा युगों-युगों से चली आ रही है। गुरु जीवन को दिशा दिखाने वाला होता है। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व मिडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, अरुण मिश्र, प्रमोद यादव, मानस मिश्रा, सोनू कुमार ने तिलक लगाकर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।