गुलदार ने बालक को बनाया निवाला, खेत में मिले शरीर के अवशेष

WhatsApp Channel Join Now
गुलदार ने बालक को बनाया निवाला, खेत में मिले शरीर के अवशेष


गुलदार ने बालक को बनाया निवाला, खेत में मिले शरीर के अवशेष


बिजनौर, 02 नवम्बर ( हि.स.)। नगीना तहसील के बढ़ापुर क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने गुरुवार को एक मासूम बच्चे को अपना निवाला बना लिया है। मुंह, सिर का हिस्सा व एक पैर जो खाया हुआ उसके अवशेष खेत में मिले हैं।

नगीना तहसील के ग्राम खत्री वाला निवासी पदम सिंह कश्यप का 12 वर्षीय पुत्र जिगर कश्यप को आदमखोर गुलदार उठा ले गया। मां पूनम ने देखा लेकिन बोल न पाने की वजह से कुछ बता न सकी। इधर बेटे की तलाश में परिवार के लोग जुट गए। गुरुवार की सुबह गन्ने के खेत में बच्चे का अवशेष मिला है।

गुलदार द्वारा बालक को मौत के घाट उतार दिए जाने की सूचना मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस घटना से गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। गांव वालों की नाराजगी एवं भारतीय किसान यूनियन के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने घटनास्थल के पास पिंजरा लगा दिया है।

उल्लेखनीय है की इस वर्ष जनपद में गुलदारों का आतंक व्याप्त रहा है। फलस्वरुप गुलदारों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक लोगों का शिकार कर मौत के घाट उतारा जा चुका है। वहीं, वन विभाग ने भी तीन दर्जन के लगभग गुलदार पकड़ने में सफलता पाई है अब कुछ दिनों से गुलदार के द्वारा किसी शिकार की घटना नहीं किए जाने के कारण क्षेत्र में शान्ति थी पर इस घटना के बाद गांव वाले सतर्क हो गए हैं |

हिन्दुस्तान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story