हमलावर गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बिजनौर, 2 जून ( हि.स.)। जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम बागा नांगल में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में रात के समय गुलदार कैद हो गया। सवेरे पता चलने पर गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। गुलदार के कैद होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।
मालूम हो कि तीन दिन पहले ग्राम बरुकी से अपने घर जाते समय रास्ते में गुलदार ने किसान पर हमला किया था। उसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिजंरा लगाया था। शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह के मध्य किसी वक्त गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।
वन विभाग के अधिकारी गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट में नर गुलदार स्वस्थ एवं परिवहन हेतु उपयुक्त पाया गया है। वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया की गुलदार को वन क्षेत्र में छोड़ने के लिए परमिशन मांगी गई है। इसके बाद गुलदार को वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/दिलीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।