गुलदारों के आतंक से भयभीत किसानों ने डीएफओ कार्यालय घेरा
बिजनौर, 23 जुलाई (हि.स.)। जनपद में गुलदारों द्वारा आए दिन की जा रही हत्याओं से गुस्साऐं किसान यूनियन ने मंगलवार को डीएफओ कार्यालय घेर लिया। किसान यूनियन के बीएन सिंह ने बेमियादी धरना देते हुए मांग की है कि जनपद को गुलदार मुक्त किया जाए अथवा इन्हें पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ा जायें।
मालूम हो कि जिले में पिछले काफी दिनों से गुलदारों द्वारा पच्चीस से अधिक ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया जा चुका है। इससे तीन गुना लोग गुलदार के हमले में घायल हो चुके हैं। वन विभाग भी अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक गुलदार अलग-अलग घटनास्थल से पिंजरे लगाकर पकड़ने में सफल रहा है। पिछले तीन वर्षों के दौरान गन्ने के खेतों में रहने के अभ्यस्त हो चुके गुलदारों का बढ़ता कुटुम्ब यहां के सभी लोगों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। खेतों में काम करने वाले किसानों, मजदूरों, राहगीरों को गुलदार आए दिन शिकार बना रहे लेते हैं। किसान यूनियन गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर डीएफओ कार्यालय पर धरना जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।