गुझिया, नमकीन, मिठाई के साथ खूब बिके अबीर- गुलाल और पिचकारी

गुझिया, नमकीन, मिठाई के साथ खूब बिके अबीर- गुलाल और पिचकारी
WhatsApp Channel Join Now
गुझिया, नमकीन, मिठाई के साथ खूब बिके अबीर- गुलाल और पिचकारी










- सुबह से शाम तक बाजारों में उमड़ी रही भीड़, कई जगह लगा जाम

मुरादाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। होली पर खरीदारी को लेकर रविवार को सुबह से शाम तक बाजार में भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने दिनभर फल, चिप्स, पापड़, गुझिया, नमकीन, मिठाई, कपड़ों के साथ अबीर-गुलाल और पिचकारियां खरीदीं।

रंगों के त्योहार होली का जश्न मनाने के लिए पूरी पीतल नगरी तैयार है। होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बीते एक सप्ताह से खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। रविवार को बाजार में सुबह से शाम तक चहल-पहल रही। इस कारण बाजार व सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं जिले के विभिन्न चौराहों पर होलिका सजाई गई। इसके लिए लोगों ने बाजार में उपले भी खरीदे।

होली पर बाजार में मिसाइल पिचकारी, ड्रैगन, छोटा भीम, डोरेमोन और टैंक, गन, बैग, बैलून पिचकारी छोटे बच्चे खूब पसंद की। इसके अलावा गुलाल वाला सिलेंडर की खूब पसंद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story