प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत के लिए काशी में गुजराती समाज ने किया यज्ञ, अनुष्ठान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत के लिए काशी में गुजराती समाज ने किया यज्ञ, अनुष्ठान
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत के लिए काशी में गुजराती समाज ने किया यज्ञ, अनुष्ठान


वाराणसी, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रचंड जीत के लिए शनिवार को गुजराती समाज ने विजय कामना यज्ञ और अनुष्ठान किया।

बुलानाला कर्णघंटा स्थित गुर्जर छात्र सहायक समिति के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चार सौ से अधिक संसदीय सीट जीतने और केन्द्र में लगातार तीसरी बार भाजपा गठबंधन सरकार बनने के लिए अनुष्ठान हुआ। इसी के साथ 11 दिवसीय वेदों में वर्णित विजय मंत्र का पाठात्मक अनुष्ठान भी संपन्न हुआ। अनुष्ठान की पूर्णाहुति डॉ. विशाल कुमार पांडेय के सानिध्य में जजमान यज्ञनेश रावल, 51 बटुक, गुजराती समाज के स्त्री/पुरुषों ने सम्पन्न कराया। 11 दिवसीय आयोजन को संपन्न कराने में गुजराती समाज के अनिल शास्त्री (गुरु जी), आलोक पारीख, संदीप पंड्या, विवेक पारीख, कमलेश पटेल, सुनीता गुजराती, रश्मी सोनावाला, विभा गुजराती, हीरा बेन, अश्वनी पारीख, मंजू व्यास, पूजा, यश नागर आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story