जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में 6 मई को महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे शिवसैनिक
- लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतना पार्टी का लक्ष्य : मनोज सैनी
- शिवसेना (शिंदे गुट) की बैठक राज्य महासचिव मनोज सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न
मुरादाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना (शिंदे गुट) की बैठक राज्य महासचिव मनोज सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हरथला स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए मुरादाबाद से शिवसेना (शिंदे गुट) पदाधिकारी जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में महाराष्ट्र जाएंगे और एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
बैठक में राज्य महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतना पार्टी का लक्ष्य है। उन्होंने आगे बताया कि शिवसेना (शिंदे गुट) मुरादाबाद के पदाधिकारी 6 मई को जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे ओर महाराष्ट्र में एनडीए के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे।
शिवसेना (शिंदे गुट) मुरादाबाद के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि संभल स्थित हरिहर मंदिर को मुक्त कराना पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद संगठन द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। गुड्डू सैनी ने आगे बताया कि मुरादाबाद लोकसभा से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार स्व. कुंवर सर्वेश सिंह का पूरा समर्थन पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया था। गुड्डू सैनी ने आगे कहा कि संगठन का कार्य करने से ज्यादा एक कार्यकर्ता के लिए कुछ भी नहीं है।
बैठक में संचालन महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने किया। मुख्य रूप राकेश कुमार प्रजापति, समरपाल सिंह, पुष्पा सिरोही, काजल सिंह, कपिल देव, मौ. कासिम, ठाकुरदास सैनी, बाबा कुशल सिंह, विजयमोहन गुप्ता, तिलक सैनी, पंकज प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति, मुकेश वर्मा, राजेन्द्र कश्यप, अभिषेक ठाकुर, मुनेश सैनी, गोपाल प्रजापति, सचिन सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।