ककाईया ट्रेडर्स पर जीएसटी की टीम का छापा,हड़कंप
झांसी,01 दिसम्बर(हि. स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी के निर्देश पर विभागीय टीम ने पान मसाला, सिगरेट के कारोबारी के गोदाम और दुकान पर छापा मारा, जिससे वहां हड़कम्प मच गया। टीम ने छापा मारते हुए जांच शुरू कर दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र मे गांधी रोड पर स्थित ककाईया ट्रेडर्स के नाम से पान मसाला सिगरेट से कारोबार होता है। जीएसटी टीम को जानकारी हुई थी कि उक्त कारोबारी ने जीएसटी जमा नहीं किया था। इसे गम्भीरता से लेते हुए जीएसटी विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जहां टीम ने पान मसाला और सिगरेट के कारोबारी की एक दुकान और दो गोदाम पर छापा मारते हुए छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है झांसी में कई ऐसे कारोबारी हैं जो जीएसटी के नियमों के खिलाफ जाकर कारोबार कर रहे हैं। जिनकी छानबीन की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि इस फर्म ने जीएसटी जमा नहीं की थी और कारोबार कर रही थी। इसलिए छापा मारा गया है। कार्रवाई जारी है। बाद में ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।