जीएसटी रिटर्न फाइल करने में मुरादाबाद प्रदेश में चौथे स्थान पर
- अक्टूबर माह में 33082 व्यवसायियों ने जीएसटी रिटर्न भरा, 2026 ने नहीं भरा
मुरादाबाद, 4 नवम्बर (हि.स.)। जीएसटी रिटर्न फाइल करने में अक्टूबर माह के दौरान जिले के कारोबारियों ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं, अक्टूबर माह में 33082 व्यवसायियों ने जीएसटी रिटर्न भरा है, लेकिन 2026 में व्यवसायियों ने रिटर्न नहीं भरा हैं। इन व्यवसायियों को राज्य कर विभाग की ओर से नोटिस जारी कर रिटर्न नहीं भरने का कारण पूछा जाएगा।
जीएसटी फाइल करने में अक्टूबर माह के दौरान मुरादाबाद जोन के कारोबारियों ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। अलीगढ़ प्रदेश में प्रथम, सहारनपुर द्वितीय और कानपुर जोन तीसरे स्थान पर है। राज्य कर विभाग के अनुसार मुरादाबाद जोन में 64 हजार 725 व्यवसायियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 35108 व्यवसायी जीएसटी रिटर्न भरते हैं। मुरादाबाद में रिटर्न भरने वाले व्यवसायियों का प्रतिशत 94.23 है।
प्रदेश में पहले नंबर पर आए अलीगढ़ जोन में रिटर्न भरने वाले 94.68 प्रतिशत हैं। लखनऊ जोन रिटर्न भरने में सबसे पीछे रहा है। इसके पहले भी मुरादाबाद के कारोबारी जीएसटी का रिटर्न भरने में अव्वल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।